शनिवार, 18 दिसंबर 2021

लिवरेज ट्रेडिंग क्या होता है ? WHAT IS LEVERAGE TRADING? | Startup Minder

 लिवरेज ट्रेडिंग क्या होता है ? WHAT IS LEVERAGE TRADING?

दोस्तों आज लिवरेज ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी लेनेवाले है।  लिवरेज ट्रेडिंग सिखने के लिए  पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िए और आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूलना।

लिवरेज ट्रेडिंग की लोकप्रियता की वजह से अभी लगभग दुनिया के सबसे पॉपुलर एक्सचेंज पर आ गया है।  लिवरेज ट्रेडिंग में आपको बहुत कम फण्ड में भी ज्यादा फण्ड से ट्रेड करके ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कर सकते है परन्तु लिवरेज ट्रेडिंग बहुत ही रिस्की है उसका कारन है जब भी आप ज्यादा लिवरेज का वापर करते हो तो उससे आपको ज्यादा प्रॉफिट भी हो सकता है और लोस्स भी हो सकता है।  इसीलिए हम आपको एक सलाह देते है की आप जितना रिस्क ले सकते हो उतना ही लिवरेज का वापर करे।

उदा – आप 100$ किसी भी पॉपुलर करेंसी पेअर (BTC/USDT) में ज्यादा से ज्यादा लिवरेज 100X  लेते हो तो आप 1000$ तक का ट्रेड कर सकते है ।  कुछ एक्सचेंज पर 100X से भी ज्यादा लिवरेज का ऑप्शन दिया है ।

 

लिवरेज ट्रेडिंग क्या फायदे है ? WHAT ARE THE ADVANTAGES OF LEVERAGE TRADING ?

लिवरेज ट्रेडिंग के बहुत सारे फायदे है।  लिवरेज ट्रेडिंग सिखने के लिए भी बहुत सारे टूल ऑनलाइन उपलब्ध है उसका वापर करके आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कर सकते है।

१ – आप काम फण्ड में भी ज्यादा फण्ड का वापर करके लिवरेज ट्रेडिंग कर सकते है।

२ – आपने सही मौके पर ट्रेड लिया तो आपको अच्छा प्रॉफिट होगा।

3 – लिवरेज के वजह से आपको अच्छा प्रॉफिट होगा।

4 – कम फण्ड में आप ज्यादा से ज्यादा ट्रेड कर सकते है।

5 – लिवरेज ट्रेडिंग आपको रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी सिखाता है।

लिवरेज ट्रेडिंग से क्या नुकसान है ? WHAT ARE THE DISADVANTAGES OF LEVERAGE TRADING ?

1 – अगर आप ज्यादा लिवरेज का वापर करते हो और आपका ट्रेड सही चलता है तो आपको फायदा भी ज्यादा होगा और ट्रेड आपके विरोध में गया तो नुकसान भी उतना ही ज्यादा होगा।

2 – ज्यादा से ज्यादा लॉस होता है।

3 – लिवरेज ट्रेडिंग हाय रिस्क ट्रेडिंग है।

4 – नए लोगो के लिए ये ट्रेडिंग बहुत रिस्की है।

5 – इस ट्रेडिंग में आपका फण्ड जल्दी लॉस हो सकता है क्यों ये मार्किट में ज्यादा वोलाटाइल (Volatile) है।

लिवरेज ट्रेडिंग में आपको ट्रेंड क्या है ये पता होना बहुत जरुरी है।  आपको ट्रेंड पता होगा और आपका एनालिसिस अच्छा होगा तो आप बहुत अच्छा प्रॉफिट कर सकते है।

बिटकॉइन और किसी भी कॉइन का ट्रेंड मतलब – यहाँ से ऊपर जायेगा या निचे जायेगा इसके ऊपर आपका प्रॉफिट निर्भर (Depend) होता है।

बिटकॉइन UP जायेगा मतलब आपको LONG पोजीशन लेनी है।

बिटकॉइन DOWN जायेगा मतलब आपको SHORT पोजीशन लेनी है।

इसका उदाहरण देखते है – समजो आपके पास 100$ है और आपका कहना है यहाँ से UP (LONG) मतलब बिटकॉइन का कीमत ऊपर जायेगा तो – आपका लिवरेज 10X होगा।

आपके पास 100$ से 101$ गया तो आपका प्रॉफिट (1% x 10) = आप के इक्विटी का 10% प्रॉफिट होगा।

आपके पास 100$ से 103$ गया तो आपका प्रॉफिट (3% x 10) = आप के इक्विटी का 30% प्रॉफिट होगा।

आपके पास 100$ से 110$ गया तो आपका प्रॉफिट (10% x 10) = आप के इक्विटी का 100% प्रॉफिट होगा।

अगर आपका ट्रेड उलटी दिशा में जाता है तो – SHORT

आपके पास 100$ से 99$ गया तो आपका लोस्स  (1% x 10) = आप के इक्विटी का 10% लोस्स होगा।

आपके पास 100$ से 97$ गया तो आपका लोस्स (3% x 10) = आप के इक्विटी का 30% लोस्स होगा।

आपके पास 100$ से 90$ गया तो आपका लोस्स (10% x 10) = आप के इक्विटी का 100% लोस्स होगा। यहाँ पर लिक्विडेशन (LIQUIDATION) मतलब आपका फण्ड पूरा जायेगा।

लॉन्ग (LONG)

LONG पोजीशन मतलब बिटकॉइन और कोनसा भी कॉइन यहाँ से ऊपर जायेगा तब लॉन्ग पोजीशन लेते है।

शार्ट (SHORT)

SHORT पोजीशन मतलब बिटकॉइन और कोनसा भी कॉइन यहाँ से निचे जायेगा तब शार्ट पोजीशन लेते है।

लिक्विडेशन कीमत (LIQUIDATION PRICE)

जब भी आप कोनसा भी ट्रेड लेते है तब एक लिक्विडेशन कीमत दिखती है।


LEVERAGE ORDER TYPES –

आप कोनसा भी ट्रेड लेते है तो वह पर २ ऑप्शन होते है –


मार्किट आर्डर ( MARKET ORDER ) –

आपको मार्किट की कीमत से ट्रेड लेना है तो आपको मार्किट का ऑप्शन सेलेक्ट करना जरुरी है।  इस ऑप्शन से ट्रेड लेते हो तो आपका ट्रेड तुरंत चालू होता है।


लिमिट आर्डर  ( LIMIT ORDER ) –

अगर आपको एक लिमिट पर ट्रेड लेना है तो आप लिमिट ऑप्शन का सेलेक्ट कर सकते है।  मतलब आपको बिटकॉइन का ट्रेड लेना है और अभी बिटकॉइन की कीमत 9400$ है तो आपको 9100$ से आर्डर लगाना है तो आप लिमिट आर्डर का सेलेक्ट कर सकते है।

आप 100X तक लिवरेज ले सकते है। परन्तु ज्यादा लिवरेज मतलब ज्यादा रिस्क।  अगर आप 100X लिवरेज लेते है और 1% भी आपके ट्रेड के विरोध में ट्रेड जाता है तो आपका लिक्विडेशन मतलब सब फण्ड जाता है।

हम आपको सलाह देते है की आप जितना काम लिवरेज लेते है उतना आपके लिए अच्छा है।  जब आप एक्सपर्ट होंगे तब आप ज्यादा से ज्यादा लिवरेज लेके अच्छा प्रॉफिट कर सकते है।

हम आपको आपकी रिस्क कम करने के लिए कुछ ट्रिक्स और सलाह देते है –


1. लिवरेज ( LEVERAGE )

अगर आप नए है तो जितना कम लिवरेज ले सकते हो उतना काम लिवरेज लेना ताकि अगर ट्रेड आपके विरोध में गया तो आपका ज्यादा लोस्स ना हो।


2. स्टॉप लोस्स ( STOP LOSS )

बिटकॉइन / क्रिप्टोकोर्रेंसी मार्किट ज्यादा वोलेटाइल है मतलब ये मार्किट कभी भी ऊपर या निचे जा सकता है इसीलिए ट्रेड लेने के बाद स्टॉप लोस्स लगाना कभी मत भूलना। 10% और आपकी लोस्स सहन करने की कितनी क्षमता है उतना ही स्टॉप लोस्स लगाना।


3. लिक्विडेशन कीमत ( LIQUIDATION PRICE )

ट्रेड लेने के बाद आपको लिक्विडेशन की कीमत मिलती है तो उसके ऊपर आपका ध्यान होना बहुत जरुरी है।  लिक्विडेशन की कीमत आपके अकाउंट में जितना फण्ड है उसके ऊपर निर्भर रहती ह। अगर आपको अलग अलग ट्रेड लेने है तो ये ध्यान में रखना जब भी आप दूसरे क्रिप्टोकोर्रेंसी के साथ ट्रेड लेते हो तो आपके पाहिले ट्रेड की लिक्विडेशन कीमत में बदल होती है।


4. एग्जिट ट्रेड  (EXIT TRADE)

आप जब भी किसी भी ट्रेड में एंट्री करते हो तब तो एग्जिट ट्रेड की आर्डर लगाके रखना मत भुलना क्यों की मार्किट ज्यादा वोलेटाइल है और आपका ट्रेड प्रॉफिट के साथ एग्जिट होगा अगर आप एग्जिट ट्रेड सेट करते हो तो आप प्रॉफिट में एग्जिट हो सकते है।

Play Safe, Earn Well….

आप लिवरेज ट्रेडिंग निचे दिए एक्सचैंजेस पर कर सकते है।

BITMEX

BINANCE

KUCOIN

 

भारत में बिटकॉइन खरीदने निचे दिए गए एक्सचेंज पर खरीद सकते है
  • GIOTTUS
  • WAZIRX
  • COINDCX

 

क्रिप्टो, Startup, Business & Finance Investment के बारे में डेली अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये –

टेलीग्राम ग्रुप – JOIN US ON TELEGRAM

फेसबुक – JOIN US ON FACEBOOK

Instagram – JOIN US ON INSTAGRAM

YouTube - SUBSCRIBE TO YT CHANNEL

Quora - JOIN US ON QUORA


चेतावनी : क्रिप्टोकोर्रेंसी की दुनिया में जो भी नए लोग है उनके लिए लिवरेज ट्रेडिंग अच्छा नहीं है।  आपको कम से कम 6 महीने और उससे ज्यादा का अनुभव होना जरुरी है ।  लिवरेज ट्रेडिंग में जो भी ट्रेड करते हो आपके रिस्क पर ही करना।  हम आपको फाइनेंसियल सलाह नहीं दे रहे है की आप लिवरेज ट्रेडिंग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें