जब से Facebook ने अपना नाम बदल कर ‘Meta’ रखा है तब से हर कोई Metaverse को लेकर चर्चा कर रहा है, सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनल पर इसको लेकर बातें की जा रही है की आखिर ये Metaverse क्या है? Facebook ने अपना नाम बदल कर Meta क्यों रखा? कैसी होगी भविष्य की वर्चुअल दुनिया, और हमे इससे क्या फायदा होने वाला है तो चलिए विस्तार से जानते है की Metaverse क्या है? और ये कैसे आने वाले नए इंटरनेट की दुनिया की नीव रखेगा.
Metaverse क्या है? (What is Metaverse In Hindi)
Metaverse एक Virtual दुनिया है जहाँ हम वो सभी चीजें कर पायेंगे जिनका अभी तक हम केवल ख्वाब ही देखते थे, सोचिये कैसा लगेगा PUBG, GTA Vice City जैसी गेम जिनको आप अभी तक केवल अपने कंप्यूटर में या फिर मोबाइल फ़ोन में खेल पाते थे अगर आप इन गेमस को गेम के अंदर जाकर खेले.
ऐसे सपने अक्सर हम इन गेम को खेलते वक़्त देखते है परन्तु अब ये सब कुछ सच हो पायेगा और हम इन गेम के अंदर जाकर इन गेम का वास्तविक अनुभव ले पायेंगे, और यही है Metaverse जहाँ हम VR Headset या AR Lens और Glasses की मदद से उस वर्चुअल दुनिया में एंट्री ले पायेंगे.
जहाँ अभी तक हम केवल फ़ोन या विडियो कॉल तक ही सिमित थे वही Metaverse इसको एक कदम आगे ले जाता है जहाँ हम उस इंसान से Virtually मुलाकात कर पायेंगे जो हमसे अभी तक फ़ोन पर या विडियो कॉल पर बात करता था.
यानी वो इंसान हमसे कितना भी क्यों न दूर हो हम केवल VR Headset के जरिये या फिर AR Glasses की मदद से उस जगह पर Virtually पहुँच सकेंगे और ये बिलकुल ऐसा अहसास दिलाएगा जैसे वास्तव में हम उस जगह पर मौजूद है.
Facebook ने अपना नाम बदल कर Meta क्यों रखा? (Why Facebook Changed Its Name To Meta)
अक्सर Facebook अपनी नकारात्मक छवि को लेकर चर्चा में रहता है हाल ही में Facebook Paper लीक की चर्चा को लेकर Facebook का काफी नाम खराब हुआ है और ऐसे कई घोटाले है जिनमे Facebook का नाम शामिल है इससे कंपनी की छवि काफी ज्यादा खराब हुई है.
कई लोगो का कहना है की कंपनी की छवि को बचाने के लिए Mark Zuckerberg ने कंपनी का नाम Meta कर लिया जिससे लोगो का ध्यान उसके विवादों से हट जाए. वही Mark Zuckerberg ने फेसबुक को Meta घोषित करने के दौरान कहा था की वो केवल सोशल मीडिया कंपनी बने रहने तक ही सिमित नहीं रहना चाहते.
उनका कहना है की “अभी हमारा ब्रांड केवल एक ही प्रोडक्ट से जुड़ा है यानी सोशल मीडिया से, परन्तु वर्तमान में वो जो भी काम कर रहे है वो उससे मेल नहीं खाता” उनके कहने का अर्थ है की जिस चीज पर अभी वो काम कर रहे है यानि Meta पर वो उनके ब्रांड नाम से बिलकुल भी मेल नहीं खाता, जहां फेसबुक केवल सोशल मीडिया को ही दर्शाता है और Meta एक वर्चुअल दुनिया को.
टेक्नोलॉजी में काफी तेजी से बदलाव हो रहे है जहाँ Metaverse को कहा जा रहां है की ये इंटरनेट को पूरी तरह से बदल कर रख देगा और अब हम नए इंटरनेट दौर में जा रहे है जिसका Metaverse काफी महत्पूर्ण हिस्सा होने वाला है.
AR(Augmented Reality) और VR(Virtual Reality) में क्या अंतर है? (Difference Between AR & VR)
Virtual Reality (VR)
Virtual Reality में टेक्नोलॉजी की मदद से एक काल्पिनिक दुनिया बनाई जाती है जहा हम VR Headset की मदद से उस वर्चुअल दुनिया में एंट्री ले सकते है. वर्चुअल रियलिटी में 3D का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आप उसका अनुभव कर सके. अभी तक VR का ज्यादातर इस्तेमाल केवल Video Games, Movies में किया गया है परन्तु इसका इस्तेमाल इससे भी कई ज्यादा है.
Augmented Reality (AR)
Augmented Reality वर्चुअल दुनिया को वास्तविक दुनिया से जोड़ता है, यानी जो भी डिजिटल और वर्चुअल चीजें है उसको वास्तविक दुनिया से जोड़कर एक Artificial वातावरण बनाया जाता है, AR की मदद से आप जो भी विडियो अपने फ़ोन में देख रहे है उसको अपने फ़ोन की स्क्रीन से बहार निकल कर देख सकते है वो भी उसी आवाज के साथ.
AR का सबसे बढ़िया उदहारण है Iron Man मूवी जहा पर Tony Stark JARVIS से जब भी कुछ डाटा मांगता है तो JARVIS उसके सामने एक वर्चुअल स्क्रीन लाकर रख देता है जिसे Tony Stark अपने हिसाब से इस्तेमाल करता है, कई बार वो स्क्रीन को छोटा बड़ा और जिस दिशा में चाहे ले जाता है.
क्या मेटावर्स सोशल मीडिया का भविष्य है? (Is Metaverse The Future Of Social Media?)
इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया काफी बड़ा परिवर्तन लेकर आया है, सोशल मीडिया का हम इंसानों की जिन्दगी पर बड़ा प्रभाव है परन्तु क्या इसका प्रभाव इसी तरह आगे रहेगा या फिर इसकी जगह Metaverse ले लेगा?
Blockchain और Cryptocurrency की दुनिया में Metaverse शब्द कोई नया नहीं है ऐसे काफी सारे ब्लाकचेन प्रोजेक्ट है जैसे Decentraland, Sandbox, Star Atlas, Enjin जो Metaverse पर काफी समय से काम कर रहे है क्रिप्टो और ब्लाकचेन की जानकारी रखने वाले लोग इनका इस्तेमाल भी कर रहे है, साल 2021 में दुनिया भर में Crypto, NFT, Blockchain के बारे में चर्चा हो रही है अब ये चर्चा किसी सिमित जगह तक नहीं रह गई है आज दुनिया इसके बारे में बात कर रही है.
खासकर जबसे Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने Meta की घोषणा की है और लोगो को अवगत करवाया है की Metaverse कैसा होने वाला है और हम इसमें क्या क्या कर सकते है, तब से दुनिया इसमें और ज्यादा दिलचस्पी लेने लगी है.
एक ऐसी दुनिया जहा हम दूर होकर भी एक दुसरे से मिल सकेंगे साथ घूम सकेंगे बात चीज कर सकेंगे, ऑफिस की मीटिंग अटेंड कर सकेंगे, साथ में खेल सकेंगे, जब मन चाहा दुनिया घूम सकेंगे, हमे मंगल गृह पर जाने के लिए Elon Musk का इंतजार नहीं करना पड़ेगा आपको बस VR Headset या फिर AR Glasses पहनना है और आप एक चुटकी में मंगल गृह पर होंगे. और यही नहीं अभी तो META (भूतकाल Facebook) जैसे बड़ी बड़ी कंपनी ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिससे हम वर्चुअल दुनिया में चीजो को महसूस कर पायेंगे.
सोशल मीडिया कही नहीं जाएगा बस उसको इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा अभी हम अपने फ़ोनों में कई कई घंटो तक घुसे रहते है वही आने वाले समय में हम दिन भर VR Headset या फिर AR Glass पहन कर रखेंगे, यह एक नई सोशल की दुनिया होगी जहा से आप बहार नहीं आना चाहेंगे. सोचिये ऐसी दुनिया से भला कौन बहार आना चाहेगा जैसी आपने सोची हो आप जो चाहे वहां पर कर सकते है.
जैसे हर चीज के दो पहलू होते हैं, अच्छा और बुरा ठीक Metaverse के भी दो पहलु है एक अच्छा और एक बुरा अब अच्छा और बुरा क्या होगा वो तो आने वाले कुछ सालों में हमे पता चल ही जाएगा.
Metaverse के उदहारण (Examples Of Metaverse)
Microsoft: Microsoft काफी समय से Metaverse पर काम कर रहा है 2016 में Microsoft ने Hololens लांच किया जिससे वो Mixed Reality पर काम कर रहे है यानी AR और VR साथ में, और साथी उसने AltSpaceVR कंपनी को 2017 में खरीद लिया जो Virtual Reality की सुविधा देती है जहाँ लोग आपस में मिल सकते है, योग कर सकते है, पार्टी कर सकते है इत्यादि.
वही Microsoft की अमेरिकी सेना से AR को लेकर $22 Billion की बड़ी डील हुई है जहाँ Microsoft अमेरिकी सेना को Hololens Headset देगा जो उनकी सेना के लिए कई तरीके से काम में आएगा.
Roblox: Metaverse को ध्यान में रखते हुए हाल ही में NIKE ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म Roblox में अपना Nikeland खोला है, जहाँ पर खिलाडी अपने Avtar के लिए NIKE की टोपी, बैग या जूते खरीद सकते है. साथ में Roblox ने VANS कंपनी के साथ भी पार्टनरशिप की है जो की स्केटबोर्डिंग के लिए जूते इत्यादि बनाती है.
Roblox गेम में VANS ने अपना Vans World बनाया है जहा पर खिलाड़ी अपने Avtar के लिए Vans Gear, कपडे, जूते इत्यादि खरीद सकते है.
Epic Games: Epic Games द्वारा बनाई गई गेम Fortnite ने जाने माने सिंगर Marshmello, Ariana Grande और मशहूर रैपर Travis Scott के साथ मिलकर Virtual Event किया था जिसको कई करोड़ो लोगो ने अटेंड किया.
Fortnite के CEO का कहना है की वो केवल इसको गेम तक ही सिमित नहीं रखना चाहते और ये किसी से छुपा नहीं है की Epic Game अब Metaverse को बनाने पर काम कर रहा है.
Minecraft: Minecraft भी Microsoft के अंदर आती है जहा पर खिलाड़ी अपने खुद के अवतार बना सकते है और वो जो चाहे गेम के अंदर बना सकते है, अलग अलग तरह के टास्क कर सकते है. Minecraft के 14 करोड़ से ज्यादा यूजर है जो हर महीने इस गेम को खलेते है.
इसके यूजर की संख्या सबसे ज्यादा लॉकडाउन के दौरान बढ़ी जब लोगो को पास घर बैठ कर ख़ास कुछ करने को था नहीं और Metaverse शब्द जबसे और ज्यादा चर्चा में आया उसके बाद से तो इसकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई है.
निष्कर्ष
उम्मीद है की अब आपको अच्छे समझ आ गया होगा की Metaverse क्या है?
क्रिप्टो, Startup, Business & Finance Investment के बारे में डेली अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये –
टेलीग्राम ग्रुप – JOIN US ON TELEGRAM
फेसबुक – JOIN US ON FACEBOOK
Instagram – JOIN US ON INSTAGRAM
YouTube - SUBSCRIBE TO YT CHANNEL
Quora - JOIN US ON QUORA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें