Follow Startup Minder Facebook Instagram YouTube LinkedIn Telegram... DAO क्या है? | What Is DAO In Hindi - Startup Minder

DAO क्या है? | What Is DAO In Hindi

Share:
क्या आपने कभी ऐसा सोचा है किसी ऐसी कंपनी या संस्था को ऐसे लोग चला रहे हो जो दुनिया के अलग अलग कौने में रहते है और वो लोग आपस में ही एक दुसरे को नहीं जानते? सुनने में बड़ा अजीब लग रहा होगा पर ऐसा हो रहा है DAO की मदद से यह सब मुमकिन है. जहाँ कोड्स की मदद से नियम बनाए जाते है जो ब्लाकचैन की मदद से Automatic चलते है.

अब आपको ज्यादा कंफ्यूज नहीं करते, इस article की मदद से समझते है की DAO क्या है? और यह कैसे काम करता है?

DAO (Decentralized Autonomous Organization) क्या है? और यह कैसे काम करता है?


DAO एक Organization (संगठन) है जो Code के जरिये बनाए गए नियमों के अनुसार चलती है और वह कोड ब्लाकचैन पर चलते है, साथ ही यह कोड पब्लिक में मौजूद होते है यानी इन कोड को कोई भी पढ़ सकता है. DAO की ख़ास बात यह है की किसी एक पार्टी के पास इसका कंट्रोल नहीं होता न ही कोई सरकार इसको कंट्रोल कर सकती है.

DAO को उसकी कम्युनिटी द्वारा चलाया जाता है यानी कम्युनिटी आपस में मिलकर जो भी निर्णय लेगी उसके हिसाब से DAO काम करेगा और यह सब Automatic होता है, हर कम्युनिटी मेम्बर को टोकन दिया जाता है जिससे पता चल सके की जिसने भी निर्णय लेने में अपना योगदान दिया है वो कम्युनिटी का मेम्बर हो.

साधारण शब्दों में कहे तो DAO को Governance करने के लिए बनाया गया है ताकि जो पॉवर है साधारण Centralized कंपनियों की तरह किसी एक सिंगल पार्टी के पास या Board Member इत्यादि के पास न हो इससे Organization को हेरा फेरी या गलत काम करने से बचाया जा सकता है. DAO के community member मिलकर किसी प्रोजेक्ट के लिए या फिर किस तरह से Organization का पैसा इस्तेमाल किया जाएगा इन सभी पर निर्णय लेते है.

DAO में निर्णय लेने की लिए Voting की जाती है और Voting करने के लिए उस Organization का token होना जरुरी है, हम Bitcoin का उदहारण लेकर चलते है, मान लेते है अगर आपको बिटकॉइन के नेटवर्क में कुछ बदलाव लाने है तो आपके पास सबसे पहले Bitcoin होना जरुरी है, उसके बाद Voting की जायेगी और अगर Community के सभी सदस्य आपके आईडिया पर राजी हो जाते है तो फिर आपके आईडिया पर काम किया जाएगा.

पर अगर Community के Member आपके आईडिया के खिलाफ Voting करते है तो आपका आईडिया उसी वक़्त रिजेक्ट हो जाएगा.


DAO कैसे काम करता है?


DAO के जो नियम है जो उसको उसकी सबसे महत्वपूर्ण टीम जो Community Member में से एक होती है वो Smart Contracts के जरिये बनाती है, अगर आपको Smart Contract के बारे में नहीं पता तो मैंने उस पर आर्टिकल लिखा हुआ है जहाँ मैंने विस्तार में उदहारण के साथ बताया है की Smart Contract क्या है और कैसे काम करते है.

ये Smart Contract पब्लिक में मौजदू होते है और कोई भी इन Contract के Codes को पढ़ सकता है और यह जान सकता है की कैसे DAO किसी Decentralized Organization में काम करता है. स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट तैयार होने के बाद उसको ब्लाकचैन में डाल दिया जाता है ताकि किसी भी तरह की हेरा फेरी या गलत काम से Organization को बचाया जा सके. एक बार जो DAO में Code के जरिये नियम को बनाया जाता है उसको दोबारा से कोई भी नहीं बदल सकता.

जबतक Community Member उसपर कोई वोट नहीं करते और साथ में राजी नहीं हो जाते तब तक DAO के नियमो में कोई बदलाव नहीं कर सकता, इसलिए DAO के नियम में कुछ भी बदलाव करने के लिए Community का राजी होना बहुत जरुरी है.

कोई भी Organization जो DAO पर काम करती है वो हमेशा अपना एक टोकन निकालती है जिसके जरिये वो Funding उठाती है जिससे Community Member उस Organization को चलाते है. जिसके पास जितने Tokens होते है उसके हिसाब से उनके पास Voting करने की पॉवर होती है.

कोई टिप्पणी नहीं